बंदियों में आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान नर्मदापुरम के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर

नर्मदापुरम: प्रदेश की जेलों में परिरूद्ध बंदियों के तनाव को कम करने, बंदियों में मानवीय गुण एवं सर्वांगीण अध्यात्मिक विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेण्डर वर्ष-2024-25 जारी किया गया, जारी कैलेण्डर अनुसार केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड अ एवं खंड व में दिनांक 02.04.2024 से 08.04.2024 तक आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान नर्मदापुरम के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड-अ में प्रशिक्षक डॉ. निहारिका भावसार एवं आनंद लोवंशी के द्वारा सुदर्शन क्रिया के माध्यम से एक वैच में 65 बंदियों को योग प्राणायाम तथा आध्यात्मिक शिक्षा दी गई।

तथा खंड-ब में 02 बैच 50-50 कुल 100 बंदियों को सुदर्शन क्रिया के माध्यम से प्राणायाम, योग एवं आध्यात्मिक शिक्षा, प्रशिक्षक पराग खण्डेलवाल, अंशुल जैन, नीरज दुबे, सुनील थापक एवं वालेंटियर नितिन, अनुज लखेरा द्वारा दी गई, केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम के बंदियों को आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान नर्मदापुरम के द्वारा सुदर्शन क्रिया के माध्यम से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय प्रयास रहा।

प्रशिक्षण में शामिल सभी बंदियों के द्वारा सुदर्शन क्रिया को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा ली गई, बंदियों में आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान नर्मदापुरम के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला, आयोजित शिविर के दौरान संतोष सोलंकी जेल अधीक्षक, प्रहलाद सिंह बरकडे उप अधीक्षक, हितेश बंडिया अष्टकोण अधिकारी, ऋतुराज सिंह दांगी सहा. जेल अधीक्षक उपस्थित रहे।