मतदान दलों को दिया घर-घर वोटिंग का प्रशिक्षण- दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मिलेगी सुविधा

सिवनी मालवा: लोकसभा निर्वाचन 2024 विधानसभा क्षेत्र सिवनी मालवा में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मत देने के लिए मतदान दलों द्वारा मतपत्र के माध्यम से वोटिंग कराने हेतु पोस्टल बैलट के लिए गठित दल को एवम सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण स्थानीय जनपद पंचायत सभागृह में सहायक रिटर्निग अधिकारी श्रीमती सरोज सिंह परिहार की उपस्थिति में दिया गया प्रशिक्षण में तहसीलदार राकेश खजूरिया उपस्थित रहे।

Join DV News Live on Telegram

मास्टर ट्रेनर्स प्रोफेसर सुनील कुमार सोनी, प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाटिल, प्रकाश व्यास ने प्रशिक्षण प्रदान किया जिसके तहत मतदान हेतु नियत घर-घर मतदान दल अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान सामग्री को प्राप्त करने से लेकर के 85 प्लस के मतदाताओं को घर पर वोटिंग कराने संबंधी प्रपत्र एवं आवश्यक सावधानियां को प्रशिक्षण में बताया गया, जिसमें फॉर्म नंबर 13 ए 13वी 13सी के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ मतदान प्रकोष्ठ की स्थापना, मतदाता की पहचान स्थापित करना तथा उसे प्रमाणित करना, लेखा रजिस्टर में दर्ज करना एवं मतपत्र मे वोट देने के बाद लिफाफों को शील्ड करने की प्रक्रिया को समझाया गया।