लोकसभा चुनाव में दिव्यांग और 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं ने होम वोटिंग की, जिसमे 107 साल की बुजुर्ग महिला ने किया होम मतदान

मधयप्रदेश लोकसभा के दितीय चरण के मतदान में निर्वाचन आयोग की अनोखी पहल, जिसमे नर्मदापुरम लोकसभा की उदयपुरा विधानसभा में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द दुबे के निर्देशानुसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवम पीठासीन अधिकारी की टीम ने 385 अस्सी प्लस बुर्जुग मतदाता एवम दिव्यांग मतदाताओं से उनके घर पहुंच कर बैलेट पेपर पर मतदान कराया, जिसमे 107 साल की बुजुर्ग महिला सहित 50 से अधिक मतदाओ ने मतदान किया।

नर्मदापुरम लोकसभा में द्वितीय चरण में मतदान होना है वहीं निर्वाचन आयोग की अनोखी पहल करते हुए उदयपुरा विधानसभा में आज 380 मतदादाताओ में से 50 से अधिक मतदाताओं ने होम बोटिंग की है, जिसमे 104साल की बुजुर्ग महिला एवम 85 प्लस बुर्जुग मतदाता सहित एक दिव्यांग ने मतदान किया, पीठासीन अधिकारी एवम उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बुर्जुग एवम दिव्यांग मतदान करने से वंचित रह जाते थे जो अब निर्वाचन आयोग की इस पहल से अपना वोट कर सकते है, घर घर जाकर मतदान कराया। जिसमे सबसे उम्रदराज महिला ने मतदान करने पर कहा कि मुझे अपना वोट घर से देकर अच्छा लगा।