एमपी में जारी बारिश का दौर

मध्य प्रदेश में इन दिनों आंधी-बारिश का दौर जारी है, लगातार मध्य प्रदेश में 6 दिन से आंधी और बारिश आ रही है, जहाँ सुबह के समय में कुछ जगहों पर तेज धुप खिल रही है तो वहीँ शाम होते-होते मौसम फिर करवट ले लेता है और तेज वहां के साथ आंधी बारिश का दौर शुरू हो जाता है, इसी के साथ फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिल गई है.

प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ओले-बारिश का मौसम बना हुआ है। इससे 7 अप्रैल से ही प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। वहीं, आंधी-ओले भी गिर सकते हैं। सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से शनिवार को भी बारिश होने का अनुमान है।

वही 14 अप्रैल को नर्मदापुरम समेत हरदा, बैतूल और सीहोर में हल्की बारिश हो सकती है। सागर, मैहर, कटनी, नरसिंहपुर, उमरिया, अनूपपुर, सतना, जबलपुर और डिंडोरी में 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

Join DV News Live on Telegram