बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 133 वी जयंती मनाई गई
नर्मदापुरम में अनूसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति, एसपीएम द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 133 वी जयंती मनाई गई, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बेंकटेश कुमार मुख्य महाप्रबंधक, श्री अमित कुमार अपर महाप्रबंधक, श्री अखिलेश गुप्ता संयुक्त महाप्रबंधक द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन कर किया गया, विशेष अतिथि सुनील बघेले, संजय उपाध्याय और शरद कुमार रहे.
समिति के अध्यक्ष श्री भीमराव रनवीर ने सभी का बैच लगा कर स्वागत किया एव शक्ति सिंह मरकाम, समिति के महासचिव द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत भाषण से सम्मान किया गया, बच्चों के साथ केक काटकर एव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बाबा साहेब का जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया, कार्यक्रम में श्री कन्हैया बड़ाने को भीम पुरूस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही समिति द्वारा रेवाराम अहाके, निर्मला मार्थन, शरद कुमरे, नामदेव वानखेड़े और नलिन पटेल को समाज सेवक सम्मान दिया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा मेघावी छात्रों को शिक्षा/खेल में सम्मानित किया गया, आर.एस चौधरी ने बेंजो द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन कर, हर्ष उल्लास से जय भीम के नारे लगाएं, कार्यक्रम मे श्री रविंद्र मर्सकोले,मिथुन ,मनीष नर्रे , छत्रदेव रजक ,राम अधव रही,राजू मंडले, पप्पू चौधरी,पारुल कल्याण, धर्मेंद्र अहिरवार, शिव चरण ककोड़िया, जगदीश ऊईके,दिलीप धुर्वे, सुन्दर लाल ऊईके, अखिलेश इवने, सुनील इरपाचे, प्रदीप अहिरवार, दिनेश धुर्वे, आर पी सिंह, कृष्णा दोहरे, नितिन जिगने,कैलाश पंद्रे, बुद्धदेव चौधरी, धनराज कुशराम सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।