नर्मदापुरम अवैध मदिरा परिवहन, निर्माण, संग्रह एवं विक्रय के खिलाफ जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी टीम नर्मदापुरम ए द्वारा माखन नगर रोड पर हाईवे के पास नाके बंदी की गई थी। जिसमें एक आरोपी अभिषेक मांझी पिता तरुण मांझी निवासी भिलपुरा अपनी स्कूटी के साथ 30 पावर ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, आरोपी से मदिरा एवं मदिरा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 341 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया।

Join DV News Live on Telegram

आरोपी के पास जप्त स्कूटी एवं मदिरा की कुल कीमत लगभग 90000 रुपए आंकी गई है, आबकारी टीमें पूरे जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार कारवाइयां कर रही हैं आज की इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा, रघुवीर प्रसाद निमोद, आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे गणपत बोबडे के साथ महिला आरक्षक भावना यादव का विशेष योगदान था।