दिनांके 15/04/24 को थाना इटारसी में सूचनाकर्ता अमन चौर निवासी पुरानी इटारसी ने अपने पिता अमृतलाल चौरे उम्र 45 वर्ष के गुम होने की रिपोर्ट किया था जिसपर गुम इंसान कायम कर जाँच की जा रही थी! इसी बीच थाना सिवनी मालवा अंतर्गत सूरजपुर नहर में अज्ञात व्यक्ति जिसके पैर बंधे होकर चोटिल था का शव मिलने से थाना सिवनी मालवा में मर्ग कायम कर अज्ञात व्यक्ति की पहचान गुमशुदा अमृतलाल चौरे के रूप में उनके परिजन द्वारा
की गई.
मृतक की पोष्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत मारपीट कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना पाया जाने से थाना सिवनी मालवा में देहाती अपराध धारा 302, 201 IPC का पंजीबद्ध कर थाना इटारसी के गुम इंसान से सम्बंधित होने से असल अपराध थाना इटारसी में पंजीबद्ध किया गया था, चूँकि मामला जघन्य हत्या एवं पेचीदा होने से मामले को गंभीरता से लेते हुए इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर अपराध का शीघ्र खुलासा करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, मामले के खुलासा के लिए लगाई गई टीम के द्वारा तकनीकी सहयोग तथा मुखबिर लगाकर जानकारी प्राप्त की जिससे ज्ञात हुआ कि मृतक अमृतलाल चौरे जो टाटा स्काय लगाने का काम करता था जिसका जमानी में रहने वाली एक महिला के साथ संबद्ध थे जिसके कारण मृतक का ग्राम जमानी में आना जाना होता था, दिनांक 14/04/24 को भी मृतक अमृतलाल ग्राम जमानी महिला से मिलने पहुंचा जहां मृतिका की पुत्री के अचानक जागने और चिल्लाने से मोहल्ले के लोग जमा हो गए, तो वहां से मृतक अधोवस्त्र पहने ही अन्धेरा का फायदा उठाकर महिला के घर के पीछे आम के बगीचा में भाग गया लगभग 2 घंटे बाद मृतक पुनः महिला के घर पहुंचा लेकिन पुनः महिला की लड़की अमृतलाल को देखकर चिल्लाई तो पुनः मोहल्ले के तीन लोग लकड़ी लेकर पहुंचे जहां महिला की लड़की व तीन अन्य मोहल्ले के लोग को लकड़ी लेकर दौड़ते देखकर मृतक पुनः अँधेरे में आम के बगीचा में भागा जिसके पीछे चारो आरोपियों ने दौड़कर पीछा किया जो आम के पेड़ के निचे गिर जाने पर चारों ने डंडे से मृतक के साथ मारपीट कर हत्या आकर दी, तथा मृतक की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उनमे से एक आरोपी ने अपनी मोटर सायकिल पर मृतक की लाश को रखकर पीछे दूसरा आरोपी बैठकर पकड़ा और लड़की की होंडा एक्टिवा पर तीसरा आरोपी बैठकर लड़की पीछे बैठकर चारो आरोपियों ने मृतक के शव को ललवानी तरफ वाली नहर के बाजू में ले जाकर मृतक के बदन पर पहनी बनियान को उतारकर मृतक के शव के पैर बांधकर नहर में फेककर वापस आए और यह बात किसी को ना बताने चर्चाकर अपने अपने घर चले गए.
चूँकि घटना के बाद ग्राम जमानी में कोई व्यक्ति कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहा था, अतः तकनीकी संसाधनों तथा विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से टीम द्वारा चागे आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त 2 वाहन, डंडे, मृतक की मोटर सायकिल, कपडे, मोबाइल व् अन्य सामग्री आरोपियों के कब्जे से जप्त कि तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, चारो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल नर्मदापुरम भेजा गया है।