दिल्ली और एनसीआर में शाम करीब साढ़े चार बजे से ही मौसम सुहाना हो गया. शाम को अचानक से तेज हवाएं चलने लगीं और कहीं-कहीं पर बादल छा गए. मौसम में हुए इस बदलाव पर स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के वाइस प्रेसिडेंट महेश पालावत ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि शुक्रवार शाम को करीब 2-3 घंटे तक दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के साथ तेज आंधी देखने को मिल सकती है.

मौसम में आए अचानक इस बदलाव की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों ने भीषण गर्मी से कुछ राहत की सांस ली है. अगर दिन के मौसम की बात की जाए तो दिल्ली एनसीआर में हल्की हवाओं के साथ तपती भीषण गर्मी लोगों को सताती रही. अगर मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और एनसीआर में शाम के वक्त हल्की बारिश के साथ कड़कड़ाती बिजली भी देखने को मिल सकती है.मौसम के बदलाव की वजह से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है, जिसमें न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रहने का अनुमान है. हालांकि इससे शनिवार को मौसम पर कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है. अगले कुछ दिनों के मौसम की बात की जाए तो मौसम विभाग के फोरकास्ट के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के आस-पास बने रहने के आसार हैं.

कैसा रहेगा अगले हफ्ते का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते दिल्ली एनसीआर में चिलचिलाती धूप और गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी. इस दौरान दिन में तेज हवाएं चलेंगी हालाकि रात को थोड़ी राहत की गुंजाइश है. न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच बना रह सकता है. सोमवार को फिर से आसमान में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं.