अब पड़ेगी भीषण गर्मी

ऐसे तो अप्रैल के महीने से गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है लेकिन इस बार मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहा है, इस बार मार्च के महीने से ही बारिश ने दस्तक दी थी, वहीँ ये सिलसिला अप्रैल के भी महीने में देखने को मिला, अप्रैल के महीने में एमपी में मौसम बदला रहा तेज आंधी के साथ बारिश का भी दौर रहा जिससे गर्मी से थोड़ी राहत रही मगर अब भीषण गर्मी पड़ने का दौर शुरू हो चूका है।

मई के महीने में भोपाल में सबसे तेज गर्मी पड़ती है पिछले 10 साल में दिन का टेम्प्रेचर 45-46 डिग्री के पार पहुंच चुका है, 8 साल पहले 21 मई 2016 को टेम्प्रेचर 46.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है, जो गर्मी का ऑल टाइम रिकॉर्ड है, इस बार भी मई में भीषण गर्मी का अनुमान है।

ऐसा रहेगा मौसम

1 से 5 मई तक तेज गर्मी रहेगी, फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिल सकता है, दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश और बादल रहेंगे, जबकि तीसरे और चौथे सप्ताह में गर्मी का असर तेज हो जाएगा, मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई के बाद भोपाल में तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच रह सकता है।