अब धीरे-धीरे गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है अप्रैल के महीने में जहाँ बारिश और आंधी के कारण गर्मी का असर कम रहा वहीँ अब मई के महीने में तेज गर्मी पड़ रही है, मई के शुरुआती दो दिन तक मध्यप्रदेश में तेज गर्मी रही, कई शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार रहा, शुक्रवार को भी गर्मी का असर रहेगा, जबकि 4-5 मई को ग्वालियर, खरगोन, खंडवा, दतिया समेत 10 जिलों में हीट वेव, यानी गर्म हवाएं चलने का अलर्ट है 6 और 7 मई को पूर्वी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
IMD, भोपाल के वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया, ‘ईरान की ओर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, इस वजह से 6 और 7 मई को पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, सामान्य से साढ़े 4 डिग्री तापमान ज्यादा होने पर हीट वेव चलने लगती है, अगले दिनों में हीट वेव का असर भी रहेगा।’
दो दिन यहां चलेगी हीट वेव
4 और 5 मई को ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चल सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है।