अप्रैल का महीना अब बीत चूका है और इसी के साथ भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चूका है, मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं, पारा 42 डिग्री पार पहुंच गया है, मौसम विभाग ने शनिवार को भी तेज गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है, ग्वालियर, खरगोन और खंडवा में हीट वेव, यानी गर्म हवा भी चल सकती है, हालांकि, 6 मई से मौसम फिर बदल जाएगा और पूर्वी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

शुक्रवार को अधिकांश शहरों में दिन के टेम्प्रेचर में 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई, टीकमगढ़, उज्जैन-मलाजखंड में 40 डिग्री, शाजापुर में 40.1 डिग्री, गुना, शिवपुरी-खजुराहो में 40.2 डिग्री, सागर में 40.4 डिग्री, दमोह में 40.5 डिग्री, धार में 41 डिग्री, खंडवा में 41.1 डिग्री, खरगोन-रतलाम में 41.2 डिग्री और नरसिंहपुर में पारा 42 डिग्री रहा।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 39.1 डिग्री, इंदौर में 39.7 डिग्री, ग्वालियर में 39.3 डिग्री, जबलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, यहां पारा 35 डिग्री दर्ज किया गया।