मध्य प्रदेश के साथ अब पूरे भारत में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है, गर्मी इतनी तेज है की दिन के समय में तो घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है, इसी के साथ 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई है लेकिन गर्मी के तेवर कुछ कम नहीं हुए हैं, स्थिति यह कि गर्मी दिन और रात को खासा असर दिखा रही है, सोमवार को भी सुबह से बादल छाए और फिर तेज धूप चढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज भी खासी तपन रहेगी।

शनिवार को दिन का तापमान 40.5 डिग्री और रात का तापमान 27 (+3) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, दशक में यह पहला मौका है जब मई के पहले हफ्ते में इतनी गर्म शुरुआत हुई है, इसके बाद रविवार को तापमान में गिरावट आई, सोमवार को सुबह बादल जरूर छाए लेकिन कुछ ही देर बाद फिर गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए।

एक हफ्ते का तापमान

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिनों बाद तापमान में और इजाफा होगा, वैसे मई माह का मिजाज ऐसा है कि तापमान माह के आखिरी हफ्ते में ज्यादा रहता है लेकिन इस बार दूसरे हफ्ते में भी भीषण गर्मी के आसार हैं।