पूरे देश में प्रचंड गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने लगा है, मई के पहले ही हफ्ते में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं, इसी के साथ फिलहाल गर्मी से राहत मिलती दिखाई नही देरही है, दिल्ली टू बिहार-झारखंड और दक्षिण भारत तक में भीषण गर्मी हो रही है. कई राज्यों में लू का कहर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में तो इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ, जब पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. वहीं, राजस्थान के 9 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को दोपहर के वक्त घर से ना निकलने की सलाह दी गई है. वहीं झारखंड में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

मिलेगी गर्मी से राहत

बिहार में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलेगी. 6 मई से लेकर 11 मई तक बारिश हो सकती है. बादल गरज सकते हैं, तेज हवा चल सकती है और आसमान से बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

झारखंड में आज से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. 6 मई से 10 मई तक झारखंड के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. रांची में तेज हवा और बारिश होने की संभावना है. तापमान में भी तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है.