इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है की जिस हेलीकाप्टर की तलाश पिछले 17 घंटे से जारी थी उस हेलीकाप्टर का मालवा अब मिल चूका है और वही दुखद खबर ये है की इस दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो चुकी है, क्योकि जिस हेलीकाप्टर का मालवा मिला है उसी हेलीकाप्टर में ईरान के राष्ट्रपति सवार थे.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार शाम अजरबैजान के पास क्रैश हुआ, रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की तस्वीरों और वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमेरिका में निर्मित बेल 212 हेलीकॉप्टर पर सवार थे।
वहीँ इस दुखद घटना पर तमाम देशों सहित भारत ने भी दुःख जताया है, वही उनके हेलीकाप्टर की तलाश में रूस और तुर्की भी जुटे हुए थे करीब 17 घंटे के बीत जाने के बाद उम्मीद बेहद कम थी की रईसी बचेंगे, वहीँ अब यह खबर आ चुकी है की उनकी इस दुर्घटना में मौत हो चुकी है.