मध्यप्रदेश सरकार एक तरफ पर्यावरण संरक्षण को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर पौधारोपण कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर विभाग में बैठे अधिकारियों की लापरवाही के चलते जंगल मैदान में तब्दील होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सिवनी मालवा वन परिक्षेत्र पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है. लकड़ी माफिया बड़े- बड़े सागौन के पेड़ों को धड़ल्ले से काट रहे हैं. सिवनी मालवा क्षेत्र मे लगभग दर्जनों हरे भरे सागोन के बडे-बडे पेड़ को अधिकारियों से मिली भगत कर सागोन तस्कर काट कर लाखो रूपये का नुकास सरकार को पहुचा रही है और विभाग को जानकारी होने के बाद कोई कार्यावाही नही कि जा रहा है।
सिवनी मालवा रेंज में एक समय ऐसा था, जब यहां चारों ओर घना और हरा भरा जंगल दिखाई देता था, लेकिन वन विभाग की उदासीनता के चलते हरे भरे पेड़ों का सफाया कर जंगल को मैदानों में बदल दिया. दिनों दिन जंगल अब अपना स्वरूप खोते जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की खबर नहीं है.