Remal Cyclone Update: West Bengal और Bangladesh के बाद अब रेमल तूफान पूर्वोत्तर में जमकर तबाही मचा रहा है. तूफान की वजह से पूर्वोत्तर में करीब 33 लोगों की मौत हो गई है. असम में चार लोगों की जान रेमल तूफान की वजह से गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं.

रेमल तूफान की वजह से जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए मिजोरम सरकार ने 4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही आज स्कूल बंद रखने का भी ऐलान किया गया है.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री Sheikh Hasina द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को उपचार प्रदान करने के लिए कुल 1,471 चिकित्सा दल गठित किए गए हैं। आज असम के सभी जिलों में स्कूल भी बंद रहेंगे. खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बाधित हुई है. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानी हो रही है.