Turkey Pakistan News: तुर्की ने पाकिस्तान को नया युद्धपोत बनाकर दिया है. और इस जंगी जहाज को समुद्री ट्रायल के लिए समंदर में उतार दिया गया है. इसे पाकिस्तान ने PNS Babur नाम दिया है. बता दें की इसे इस्तांबुल नेवल शिपयार्ड ने बनाया है.

फिलहाल पाकिस्तान ऐसे चार और युद्धपोत बनाने की तैयारी में हैं. तीन अभी बन रहे हैं और एक पूरा हो चुका है. जिसे समंदर में ट्रायल्स के लिए उतार दिया गया है. यह एक मल्टी-परपज कॉर्वेट है.

पाकिस्तानी युद्धपोत में अत्याधुनिक कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम लगा है. इसके अलावा चार तरह के राडार सिस्टम लगे हैं, जो इसे दुश्मन की मिसाइलों, जहाजों, विमानों, और आने वाले खतरों से आगाह करेंगे. इसके साथ ही इसमें हल माउंटेड सोनार सिस्टम है.

इस युद्धपोत में सतह से हवा में मार करने वाले 12 अल्बाट्रोस एनजी मिसाइलें लगी हैं. मतलब ये मिसाइलें एंटी-एयर वॉरफेयर में इस्तेमाल होंगी. इसके अलावा एंटी-सरफेस वॉरफेयर के लिए 2 ट्रिपल सेल मिसाइल लॉन्चर और 6 पी-282 एंटी-शिप मिसाइलें इस युद्धपोत पर लगाई गई हैं.