Latest Weather Update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, फिलहाल लू से दो दिन कोई राहत नहीं मिलेगी, 30 और 31 मई को भी प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ में भीषण लू चलेगी, यहां टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार ही रहेगा।

बता दें की आज ग्वालियर-चंबल में लू का रेड अलर्ट है, वहीं, 33 जिलों में भीषण गर्मी देखने को मिलेगी, निवाड़ी का पृथ्वीपुर लगातार तीसरे दिन भी सबसे गर्म रहा, आज ग्वालियर-निवाड़ी समेत 12 जिलों में भीषण लू, जबकि भोपाल-इंदौर समेत 24 जिलों में गर्म हवाएं चली।

ऐसा कहा जा रहा है की 1 जून से हीट वेव की स्थिति कमजोर हो सकती है हालांकि, टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी रहेगी, अब लोगों को मानसून का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है हालाँकि अगले 2 से 3 दिन भीषण गर्मी पड़ने वाली है।