Bhopal News: अब MP के Bhopal के रास्तों पर दौड़ते ई-रिक्शों पर बड़ा एक्शन होने जा रहा है. राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा चालकों ने ट्रेफिक सिस्टम बिगाड़ रखा है. जिसके वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में इन ई-रिक्शा चालकों पर ट्रेफिक पुलिस लगाम लगाने जा रही है.

अब ई-रिक्शा चालक अपने घर से महज 15 किलोमीटर के दायरे में ही ई रिक्शा चला पाएंगे. यातायात डीसीपी ने बताया कि अभी तक ई-रिक्शा चालकों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं था जिसके वजह से सड़कों पर काफी अव्यवस्था देखी जा रही थी.

कई सालों से ई-रिक्शा चालकों की वजह से अव्यवस्थाएं हो रही हैं जिसकी वजह से अब नियम कानून बनाकर एक लिमिट तय की जाएगी और उसी लिमिट के तहत ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा चलाएंगे. इस नियम से सड़कों पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगा.