
Lok Sabha Election 2024: चुनाव के आखिरी चरण से ठीक पहले पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के लिए सन्देश भेजा है. बता दें की उन्होंने कहा है कि काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है.
पीएम मोदी ने कहा की काशी के लोगों को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है. लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है. मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है. आगे कहा कि अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है.
पीएम ने कहा कि आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, आपको याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान. मुझे याद है कि मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी. यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है. पीएम मोदी कहते है की वीरों की इस धरती के लोगों से अधिक और कौन जानेगा कि दमदार सरकार क्या होती है. दमदार सरकार वो होती है जो दुश्मन के छक्के छुड़ा दे.
Watch: PM Modi appealed to the Varanasi voters to vote, says, "This election for Kashi is about building a new Kashi along with a Viksit Bharat" pic.twitter.com/EWzj2FmSHn
— IANS (@ians_india) May 30, 2024