Weather Alert: मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है, नौतपा के सातवें दिन भी मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और लू का असर रहा, छतरपुर के बिजावर में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 47.1 डिग्री रहा, जबकि 11 शहरों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रहा। इसके साथ ही एमपी में मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे, कहीं आंधी तो कहीं पर लू का कहर रहेगा।
बता दें की शुक्रवार को प्रदेश के सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर वाले टॉप-10 शहरों में खजुराहो, दतिया, सिंगरौली, नौगांव, सीधी, ग्वालियर और सतना भी शामिल रहे, वहीँ कहा जा रहा है की इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से पहले आ सकता है, शनिवार को कई जिलों में गरज-चमक और आंधी का असर रहेगा। प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्म हवाएं भी चलेंगी
भीषण गर्मी के बीच अच्छी खबर है की 2-3 जून को गर्मी का असर कम हो जाएगा, प्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मानसून की एंट्री हो जाएगी, नौतपा के छठे और सातवें दिन कई जिलों में टेम्प्रेचर में गिरावट हुई, शनिवार को मौसम में और भी बदलाव होगा।