MP Weather Today: Madhya Pradesh में अब कुछ जगहों पर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने लगी है, नौतपा के ख़त्म होते ही प्रदेश में बारिश का दौर भी शुरू हो चूका है, भोपाल भी भीगने लगा है, सोमवार शाम को दिन भर उमस और गर्मी का असर रहा, जबकि शाम को कई इलाकों में बारिश होने लगी।

इसी के साथ भोपाल में मंगलवार को आंधी-बारिश का अलर्ट है, मौसम विभाग ने 15 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है, इसी के साथ 4 जून को भी शहर में बारिश और आंधी चलने का यलो अलर्ट है।

वहीं इंदौर में सोमवार को सीजन की पहली जोरदार बारिश हुई, सुबह से तेज उमस महसूस होने से अंदाजा लग गया था कि आज बारिश आएगी, दोपहर 2 बजे से बारिश की शुरुआत एयरपोर्ट, राजेंद्र नगर तरफ से हुई, देखते ही देखते पूरे शहर में बादल छाए और जमकर बरसे भी। 20 मिनट तक शहर तरबतर होता रहा, अब इसी के साथ बारिश की एंट्री एमपी में हो चुकी है और लोगों को भीषण गर्मी से अब राहत मिलने लगी है.