MP News: इन दिनों भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं, आए दिन हमें आग लगने की घटनाएं सुनने या देखने को मिलती रहती हैं, अब इसी कढ़ी में भोपाल के करोंद चौराहा स्थित एक मोबाइल दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई. इस आग में नए-पुराने मोबाइल जलकर राख हो गए.

बता दें की करीब 3 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आसपास की दुकानें जलने से बच गईं. आगजनी की घटना रात 2.30 बजे हुई. दमकलकर्मी ने बताया कि करोंद चौराहा पर मोबाइल शॉप है, जहां आग लगी. रात को आग की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे.

आग लगने का कारन शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन इस आगजनी की घटना में काफी नुक्सान हुआ है और सैकड़ों की संख्या में मोबाइल जलकर राख हो गए।