Narmadapuram: नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत तालनगरी में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नर्मदापुरम, चयनित संस्था श्री श्री वेद विज्ञान विधा पीठ संस्थान नर्मदापुरम, तालानगरी पंचायत एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पालनपुर द्वारा नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण से संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

रोहना सेक्टर समन्वयक साहिल तिलोतिया ने नदी, तालाब, कुएं एवं बावड़ी को स्वच्छ रखने पर अपने विचार व्यक्त किए तथा ग्राम स्तर पर जन सहयोग के माध्यम से गांव को स्वच्छ रखने के लिए सभी को प्रेरित किया, ताकि हम अपने आसपास की गलियों एवं मोहल्लों को स्वच्छ रख सकें।

साथ ही ग्राम सचिव मेघश्याम वर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा, तभी हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा, ग्राम प्रस्फुटन समिति द्वारा जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम जैसे कलश यात्रा, कुओं, पेयजल स्थानों की सफाई आदि का आयोजन किया जाएगा, साथ ही विद्यालय स्तर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत के सहयोग से किया गया, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत तालनगरी के प्रांगण में अशोक एवं आंवला के पौधे रोपे गए, इस कार्यक्रम में सरपंच दुली चंद्रा एवं सचिव मेघश्याम वर्मा, समिति अध्यक्ष चंपालाल दायमा, कल्याण सिंह राजपूत, प्रभु तिवारी, प्रीति गौड़ एवं अन्य ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रशांत मेहरा ने किया।