Monsoon Alert: Madhya Pradesh में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं, दिन के समय में तेज धुप निकल रही है तो शाम होते-होते बादल छा जाते हैं, और बारिश का दौर बन जाता है, इंदौर, भोपाल समेत एमपी के 30 जिलों में शनिवार को बारिश, आंधी और गरज-चमक का अलर्ट है।
अब एमपी के कुछ जगहों पर रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है, भोपाल में भी रात एक बजे के बाद बारिश हुई, तेज हवाओं और बारिश के वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
IMD ने बताया की पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है, ऐसा ही मौसम आगामी दिनों में भी बना रहेगा, फिलहाल मानसून लगातार अपनी गति से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में इसके समय पर मध्यप्रदेश पहुंचने की संभावना बनी हुई है।