NEET UG 2024 Exam: इस वक़्त पूरे देश भर में नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर खलबली मची हुई है. NEET परीक्षा में धांधली को लेकर छात्र NTA पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. बता दें की NEET UG के रिजल्ट के आने के बाद से ही विवाद खड़े हो गए हैं।

एक साथ 67 टॉपर्स होने की वजह से एनटीए शक के घेरे में खड़ा हो गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में एनटीए के खिलाफ कई याचिका दायर हो चुकी हैं, इसी बीच आंध्र प्रदेश से एक और याचिक दायर कर दी गई है. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए NEET के घोषित परिणामों में विसंगतियों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की गई है.

अब इस बीच, एनटीए ने फैसला किया है कि एक उच्चस्तरीय समिति उन 1,600 छात्रों की शिकायतों की जांच करेगी जो पहले ही नीट 2024 में शामिल हो चुके हैं, अब देखना होगा की जांच समिति की रिपोर्ट में आखिर क्या सामने आता है और क्या नहीं।