मानसून को आने में हुई देरी
Madhya Pradesh में गर्मी के बीच लोगों को मानसून का इंतजार है, लेकिन ये इंतजार और लम्बा हो सकता है क्योंकि मानसून गुजरात में ठहरा हुआ है, और इस कारण 15 जून तक यह मध्यप्रदेश में एंटर नहीं हुआ है, अब मानसून 19-20 जून तक बालाघाट, डिंडोरी से मध्यप्रदेश में आ सकता है।
इधर प्रदेश के कई हिस्सों में लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान है, उधर भोपाल में सोमवार को तेज हवा चलने के बाद बारिश हुई, बादल गरजने के साथ बिजली भी कड़की, फिलहाल, प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी रहेगी।
वहीं अगर 17 जून, सोमवार की बात करें तो आज भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर संभाग में बारिश की संभावना है, वहीं, निवाड़ी, छतरपुर समेत कई जिलों में लू का असर रहेगा, अगले कुछ दिनों तक एमपी में गर्मी रह सकती है.