भारत में EVM एक ऐसा नाम रहा है जिसकी वजह से हमेशा से ही विवाद की स्थिति बनी रहती है, विपक्ष के नेता हमेशा से EVM पर सवाल खड़े करते आये हैं, लेकिन अब ये मुद्दा और गरमा गया है, दरअसल, दुनिया के सबसे धनी शख्स एलन मस्क ने EVM पर सवाल खड़े किए हैं. मस्क का कहना है कि ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए. उनकी दलील है कि इसे इंसान या एआई से हैक किया जा सकता है.

वहीं एलन मस्क के इस दावे के बाद पूर्व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय ईवीएम अलग तरीके से डिजाइन की गई हैं. इसलिए ये सुरक्षित हैं और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से कनेक्टेड नहीं है.

बता दें की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बैटरी से चलने वाली एक ऐसी मशीन है, जो की मतदान के दौरान डाले गए वोटों को दर्ज करती है और वोटों की गिनती भी करती है. वहीं ये मशीन तीन हिस्सों से बनी होती है. एक होती है कंट्रोल यूनिट, दूसरी बैलेटिंग यूनिट. ये दोनों मशीनें पांच मीटर लंबी एक तार से जुड़ी होती हैं. तीसरा हिस्सा होता है वीवीपैट. इसी एक मशीन को लेकर भारत में विपक्ष हमेशा केंद्र की मोदी सरकार पर इल्जाम लगता आया है.