Latest Weather: मई की भीषण गर्मी और लू के बाद लोगों को जून में उम्मीद थी की भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन जून में भी गर्मी से हाल बेहाल है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य भीषण लू की चपेट में है. गर्मी इतनी भीषण है की दिन के साथ रातें भी गर्म है.

वहीं IMD के अनुसार, उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. रातें सामान्य से अधिक गर्म रहने से भी लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. फिलहाल कुछ दिन और ऐसा मौसम बना रह सकता है, बता दें की मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून से 5 जुलाई के बीच मॉनसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा और ज्यादातर राज्यों में बारिश होने लगेगी. जिससे लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिलेगी, फिलहाल मानसून की रफ़्तार धीमी है जिस वजह से आने में देरी हो रही है.