Latest Weather: Madhya Pradesh में फिलहाल मानसून की एंट्री हो चुकी है, लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर उमस बरकरार है, इसी के साथ एमपी में आंधी-बारिश के 2 सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके वजह से पूरा प्रदेश ही भीग रहा है, गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

आज भोपाल, शिवपुरी सहित 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है, वहीं, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से एमपी में भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। इस वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।

मध्य प्रदेश में कहीं, तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है, अगले कुछ दिन तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा, वहीं बारिश के वजह से अब लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है.