Monsoon 2024: देश में मानसून अपनी गति के साथ आगे बढ़ रहा है, जहां कुछ जगहों पर अभी भी उमस महसूस हो रही है तो वहीं कुछ जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, बता दें की नेपाल में भारी बारिश से बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. पश्चिम बंगाल में भी कुछ जिलों में हालात बेकाबू हैं.

आज IMD ने कई राज्यों में संभलकर रहने की चेतावनी जारी की है. पूर्वी भारत और उत्तर भारत में हालात ज्यादा खराब हैं. जलपाईगुड़ी में लगातार बारिश से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

असम की बात की जाये तो असम में लगातार बारिश जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है. असम में बाढ़ से हालात बद से बदतर हो गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार आज सिक्किम, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. इसीलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.