MP Rain Alert: एक तरफ जहां देश के कुछ इलाकों में लोग भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में मानसून फीका पड़ता नजर आ रहा है, दरअसल, मध्यप्रदेश से गुजर रही मानसूनी ट्रफ ऊपर निकल गई है वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी कम हुआ है इस वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर भी थम गया है.
बता दें की गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से के 12 जिलों में बारिश हुई, जबकि पश्चिमी हिस्से में सिर्फ दो जिले बैतूल-गुना में हल्की बारिश हुई, ऐसे ही मौसम के शुक्रवार को भी बने रहने का अनुमान है, और लोकल सिस्टम की वजह से शुक्रवार को शिवपुरी, अशोकनगर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, सागर, बैतूल में तेज बारिश हो सकती है।
एक तरफ जहां एमपी में बारिश का दौर थम रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में गुरुवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा, 12 जिलों में पानी गिरा, मौसम विभाग के मुताबिक अभी 4 दिनों तक हल्की बारिश होगी जिसके बाद ही भारी बारिश होने का अनुमान है.