MP Heavy Rainfall Alert: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ था, लेकिन एक बार फिर से एमपी में भारी बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. वहीं बुधवार को 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है.

26 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

आईएमडी भोपाल के मुताबिक, इन आने वाले दो दिनों में प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है, इधर हो रही बारिश से प्रदेश के बड़े डैम-कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा का जलस्तर बढ़ रहा है।

लो प्रेशर एरिया के स्ट्रॉन्ग होने से 23 – 24 अगस्त को पूरे एमपी में बारिश हो सकती है, आईएमडी के मुताबिक, इन दोनों दिन प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश मौसम विभाग में आज के लिए अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार रतलाम, उज्जैन, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, डिंडौरी में तेज बारिश हो सकती है, वहीं ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।

इस बार जमकर हुई बारिश

बता दें की प्रदेश में अब तक इस सीजन का 78% यानी 29 इंच पानी गिर चुका है, श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हो चुकी है, मंडला-सिवनी में तो 41 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है, एमपी में मानसून को एंटर हुए आज दो महीने पूरे हो चुके हैं, 21 जून को मानसून एंटर हुआ था अबकी बार जुलाई में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। जून में जरूर कोटे से कम बारिश हुई है, लेकिन अगस्त में बारिश जारी है।

इन जिलों में हुई ज्यादा बारिश

सबसे ज्यादा बारिश के मामले में मंडला आगे है, यहां 43 इंच पानी गिर चुका है। यहां की सामान्य बारिश 47 इंच है सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, श्योपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, रायसेन, डिंडौरी, सागर, सीधी और गुना शामिल हैं, भोपाल में 33.33 इंच पानी गिर चुका है। यह सीजन की करीब 90 प्रतीक बारिश है।