Rain Alert In MP: मध्य प्रदेश में अब (Madhya Pradesh) मानसून सीजन विदा लेने को तैयार है, और अब तेज बारिश का दौर खत्म होने वाला है. आज (1 अक्टूबर) प्रदेश के 17 जिलों में मौसम विभाग ने बूंदाबांदी की संभावना जताई है.

विदा लेगा अब मानसून

मौसम विभाग की मानें तो 5 अक्टूबर के बाद मानसून विदाई ले लेगा. मानसून की विदाई की शुरुआत प्रदेश में सबसे पहले ग्वालियर-चंबल से होगी.

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 17 जिलों में हल्की बारिश के आसार बताए हैं. इन जिलों में मंडला, सिवनी, बालाघाट, दमोह, सागर, रायसने, सीहोर, शाजापुर, देवास, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर शामिल हैं. बाकी शेष जिलों में तेज धूप खिली रहेगी.

इस दिन आया था मानसून

एमपी में मानसून ने 21 जून को दस्तक दी थी. मानसून के आने के साथ ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया था. लगभग सभी जिलों में औसतन बारिश हो चुकी है.

कुछ जिलों में थोड़ी बहुत कम है. प्रदेश में अब तक 44.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के 37.3 इंच से 18 प्रतिशत अधिक है.

सोमवार को 5 जिलों में गिरा पानी

सोमवार को नर्मदापुरम, धार, खजुराहो, रीवा और सिवनी जिले में हल्की बारिश हुई, शेष जिलों में तेज धूप खिली रही, मंगलवार को भी एमपी के ज्यादातर जिलों में धूप खिली रहेगी। इससे उमस और गर्मी बढ़ने के आसार हैं.

प्रदेश के पांच बड़े शहरों में सामान्य बारिश की बात करें तो पहले पायदान पर भोपाल चल रहा है, जहां औसत से 14 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है. इधर इंदौर-उज्जैन इस मामले में पिछड़े हैं. इंदौर में औसत बारिश 34.18 इंच है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में बारिश एक सप्ताह और हुई तब भी 15 अक्टूबर तक मानसून की वापसी हो जाएगी, क्योंकि दक्षिण भारत में रिट्रेट मानसून होता है, यहां से देश के अधिकांश हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है.