Israel Iran Conflict News: इस समय मिडिल ईस्ट में उथल-पुथल मची हुई है, दक्षिणी लेबनान में इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन के बाद मंगलवार आधी रात को ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं.

दागी 180 मिसाइलें

इन सब में ईरान का दावा है कि उन्होंने इजरायल पर 180 मिसाइलें दागी हैं. ऐसे में सवाल है कि इजरायल ने इतने बड़े हमले को नाकाम कैसे किया और जमीनी स्तर पर कितना नुकसान हुआ?

शुरू होगा महायुद्ध?

अरब महासंग्राम का सबसे विनाशकारी दौर अब शुरू हो चुका है, जो किसी भी वक्त ग्लोबल एटमी संकट में बदल सकता है. ऐसा दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि किसी भी वक्त ईरान और इजराइल के बीच विध्वंसक युद्ध हो सकता है.

ईरान ने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल प्रहार किया है, जिसका जवाब बहुत विनाशक हो सकता है. अगले कुछ घंटों में इजराइल का बदला शुरू हो सकता है.

ईरान ने की बड़ी गलती?

ऐसा कहा जा रहा है कि ईरान ने मंगलवार की रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर शायद बहुत बड़ी गलती कर दी.

मुख्‍य रूप से सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर करीब 180 बैलिस्टक मिसाइलें दागी गईं. अब जिसके बाद इजरायल का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

और उसने ईरान को साफ-साफ अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि मिसाइलें दागकर ईरान मे बहुत बड़ी गलती की है. इसकी कीमत ईरान को चुकानी पड़ेगी. सेना ने भी कह दिया है कि समय और जगह हम चुनेंगे, बदला लिया जाएगा.

सोची समझी साजिश रची गयी

ईरान ने तेल अवीव में इजरायल के तीन मिलिट्री बेस और खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी थीं. टेल नोफ और नेवाटिम इजरायली सेना आईडीएफ के सबसे एडवांस मिलिट्री बेस हैं.

सैटेलाइट फुटेज से ये साफ पता चलता है कि नेवाटिम पर कुछ ही मिसाइलें जाकर गिरी थीं. इजरायल के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में इस हमले का थोड़ा बहुत नुकसान देखने को मिला है.

ईरान को खुली चुनौती

इजरायली सेना ने अब एक ट्वीट जारी कर ईरान को खुली चेतावनी दे डाली. IDF ने साफ किया है कि वह ईरान को बख्शने वाली नहीं है. इन हमलों का जवाब जरूर दिया जाएगा.

इसके लिए वक्त और जगह वह खुद चुनेंगे. गौर से देखा जाए तो इजरायल की इस चेतावनी में बहुत ही गहराई छिपी है. ईरान के मिसाइल हमले से वह बहुत ही गुस्से में है. दश्मिक पर मंगलवार को हुआ हमला तो अब ट्रेलर मात्र लगता है.