Kangana Ranaut Controversy: हिमाचल की मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं. वैसे तो कंगना इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई है.

पोस्ट डालने से चिड़ा विवाद

बता दें कि अब कंगना रनौत के इंस्टाग्राम स्टोरी पर गांधी जयंती पर डाले गये पोस्ट से विवाद पैदा हो गया है. ग्रेस ने कंगना रनौत के बयान की तीखी आलोचना की है.

महात्मा गांधी को लेकर डाली पोस्ट

रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 120वीं जयंती पर एक पोस्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की, जो राष्ट्रपिता के रूप में गांधी के कद को कम करने वाला प्रतीत होता है.

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम पर लिखा, देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं. धन्य है भारत मां के ये लाल. वहीं एक फॉलो-अप पोस्ट में कंगना रनौत ने देश में स्वच्छता पर गांधी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया .

बीजेपी नेता का हमला

अब इस पर पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरजीत ग्रेवाल ने कंगना रनौत की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मंडी के लोगों ने उन्हें जिताकर गलती की.

उन्होंने कहा कि कंगना गलत बयानबाजी कर पार्टी को नुकसान पहुंचा रही हैं. ग्रेवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में भी महात्मा गांधी का नाम लिया जाता है.

पंजाब के एक और वरिष्ठ BJP नेता मनोरंजन कालिया ने भी रनौत की आलोचना की. उन्होंने कहा, मैं गांधी जी की 155वीं जयंती पर की गई कंगना रनौत की टिप्पणियों की निंदा करता हूं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, अपने छोटे से राजनीतिक करियर में उन्हें विवादास्पद बयान देने की आदत हो गई है. राजनीति उनका क्षेत्र नहीं है. राजनीति एक गंभीर मामला है.बोलने से पहले किसी को सोचना चाहिए.

आरपी सिंह ने किया बचाव

वहीं, बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि मैं मानता हूं कि शब्दों के चयन में गड़बड़ी हो सकता है, लेकिन महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा और प्रेम के भावना में उनको भी कोई कमी नहीं है.

महात्मा गांधी इस देश के लाल भी हैं और बापू भी हैं. पूरी पार्टी उनके प्रति श्रद्धा की भावना रखती हैं.