Sai Baba Murti Controversy: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी के मंदिरों से साईं की मूर्तियाँ हटाने वाले अजय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, 2 अक्टूबर 2024 की रात 2 बजे अजय शर्मा मंदिरों से साईं की मूर्तियाँ हटाने के लिए घर से निकला था.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं इसकी सूचना मिलते ही सादी वर्दी में पुलिस भी पहुँची और रास्ते से ही उसे उठा लिया, गिरफ़्तारी के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है, इस बीच, चौक स्थित आनंदमई मंदिर के पुजारी ने चौक थाने में अजय शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

इस वजह से किया अरेस्ट

इसके बाद पुलिस ने धार्मिक परंपराओं, धार्मिक स्थलों या प्रतीकों के अपमान, शांतिभंग आदि के आरोपों में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इसी आरोप में साईं भक्तों ने भी अजय शर्मा के खिलाफ सिगरा थाने में तहरीर दी है, इससे पहले शर्मा के घरवालों ने आरोप लगाया था कि रात 2 बजे मैदागिन चौराहे से नीली कार से आए कुछ युवक उसे उठा ले गए.

मंदिरों में सुरक्षा की मांग

उसके दोनों मोबाइल नंबर ऑफ हैं, पुलिस कमिश्नर से साईं मंदिर के प्रबंधकों ने मुलाकात की, वहीं काशी के सभी 72 मंदिरों की सुरक्षा की भी माँग की जा रही है.

कैसे हुई थी शुरुआत?

बता दें कि कुछ समय से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंदिरों से साईं प्रतिमा हटाने की ख़बरें सामने आ रही थी, यहां बड़ा गणेश मंदिर और पुरुषोत्तम मंदिर से साईं की प्रतिमा हटाई गई है.

इस मामले को हिंदूवादी संगठन ने जोर-जोर से उठाया था, भगवान के मंदिर में साईं की प्रतिमा न लगाए जाने की बात कही गई, इसके बाद मंदिर प्रबंधन की सहमति ली गई.

सहमति के बाद प्रतिमाओं को हटाए जाने के निर्णय लिया गया, सनातन रक्षक दल की ओर से इन प्रतिमाओं को हटाए जाने का अभियान चलाया गया था, सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि मंदिर प्रबंधन की मंजूरी के बाद प्रतिमाओं को हटाया गया है.