Arvind Kejriwal New Residence: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास खाली कर दिया है.

खाली किया सीएम आवास

वह अब लुटियंस दिल्ली में स्थित अपने नए बंगले में शिफ्ट हो गए हैं, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक को अपनी पत्नी और बेटे के साथ कार में घर से निकलते देखा गया, उनके माता-पिता और बेटी दूसरी कार में थे.

नए घर में कराइ पूजा

वहीं नए घर में शिफ्ट होने से पहले यहां पूजा पाठ कराई गई. यानी अब पूर्व सीएम शुक्रवार (4 अक्टूबर) से लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर पांच में रहेंगे।

पार्टी नेताओं ने बताया कि नयी दिल्ली क्षेत्र केजरीवाल का विधानसभा क्षेत्र भी है और वहां रहते हुए वह दिल्ली और अन्य राज्यों में आगामी चुनावों के लिए आप के अभियान की देखरेख करेंगे.

मनीष सिसोदिया ने भी बदला पता

इससे पहले गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित एक बंगले में शिफ्ट हो गए थे. यह आवास आप के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह का आधिकारिक आवास था.

केजरीवाल परिवार मंडी हाउस के पास 5 फिरोजशाह रोड स्थित पार्टी सदस्य अशोक मित्तल के आधिकारिक आवास के लिए रवाना हुआ, वह अब वहीं रहेंगे, मित्तल पंजाब से राज्यसभा सदस्य हैं और उन्हें मध्य दिल्ली के पते पर बंगला आवंटित किया गया है.

पिछले महीने दिया था इस्तीफा

केजरीवाल ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि जब उन्हें फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों से ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिल जाएगा तभी वह इस पद को ग्रहण करेंगे।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह नवरात्रि के दौरान मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे। नवरात्रि का त्योहार गुरुवार 3 अक्टूबर से शुरू हो गया है.

केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित आवास में 2015 से मुख्यमंत्री के तौर पर रह रहे थे, बता दें, केजरीवाल का नया आवास रविशंकर शुक्ला लेन स्थित आप मुख्यालय के नजदीक है, इस आवास में वह अपने परिवार के साथ रहेंगे।