Chennai Airshow 2024: चेन्नई में भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मरीना बीच पर एयर शो आयोजित किया गया, लेकिन किसे पता था की इस शो को लेकर भी बवाल मच जायेगा.
5 लोगों की गई जान
दरअसल, मरीना बीच पर रविवार को आयोजित एयर शो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, एयर शो के खत्म होने के बाद यहां पर भगदड़ मच गई, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई वही 40 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि लोगों ने गर्मी होने और सही प्रबंधन न होने की शिकायत की थी. एक व्यक्ति शो के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहा था और रास्ते में उसकी सन स्ट्रोक के कारण मौत हो गई क्योंकि वह एक घंटे से अधिक वक्त तक ट्रैफिक में फंसा हुआ था.
कई अधिकारी भी थे मौजूद
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, वायुसेना प्रमुख (CAS) एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, डीएमके नेता दयानिधि मारन समेत कई बीच पर एयर शो का आनंद ले रहे थे.
बता दें, भारतीय वायु सेना के लिए राष्ट्रीय गौरव का क्षण मनाने वाला दिन चेन्नई के मरीना बीच पर मातम में बदल दया, शो खत्म होने के बाद 5 लोगों की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया.
रिकॉर्ड में नाम दर्ज करना था उद्देश्य
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए इस कार्यक्रम को खराब तरीके से आगे बढ़ाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
क्योंकि इसका लक्ष्य 15 लाख दर्शकों को जुटाना था- जो वहां के प्रबंधन से बहुत अधिक है, और चेन्नई सिटी पुलिस की भीड़ और यातायात प्रबंधन की खराब स्थिति पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
वहीं इस एयर शो को देखने के लिए तमिलनाडु के दूसरे शहरों से भी लोग ट्रेन के माध्यम से चेन्नई पहुंचे हुए थे, पुलिस ने बताया कि एयर शो के दौरान भगदड़ मचने से 5 की मौत और 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पानी की नहीं थी व्यवस्था
पुलिस की ओर से कोई प्रभावी व्यवस्था न होने के कारण दोनों तरफ से वाहन और दोपहिया वाहन ऐसे घुसे कि अधिकतर सड़कों पर दो घंटे से अधिक वक्त तक जाम लगा रहा.
रास्तों पर लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी. इन सड़कों पर खाने-पीने की अधिकतर दुकानें भी बंद थीं और जो दुकाने खुली हई थीं वहां जल्द ही पीने का पानी और सोफ्ट ड्रिंक्स खत्म हो गई थीं.