President Mohamed Muizzu India Visit: मालदीव के राष्ट्रपति जब से मोहम्मद मुइज्जू बने तभी से भारत और मालदीव के रिश्ते फीके पड़ गए थे, हालांकि अब राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू वर्तमान में भारत की अधिकारिक यात्रा पर आये हैं.

मोहम्मद मुइज्जू का हुआ स्वागत

वहीं राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा है, मोहम्मद मुइज्जू का राष्ट्रपति आवास में सोमवार (7 अक्टूबर, 2024) को आधिकारिक स्वागत हुआ, यहाँ उनकी अगवानी राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की.

भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू चार दिनों की भारत यात्रा पर हैं, मुइज्जू चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे, यहां पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आश्वासन दिया है कि उनका देश कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा जो भारत की सुरक्षा को कमजोर करता हो.

मुइज्ज़ू, जिनकी सरकार फिलहाल मालदीव में आर्थिक संकट का सामना कर रही है, भारत के साथ अपने देश के संबंधों को फिर से स्थापित करने के लिए भारत काे दौरे पर आए हैं.

हमेशा से चीन के करीबी माने जाने वाले मुइज्जू ने रविवार को कहा कि चीन के साथ देश के संबंधों से भारत की सुरक्षा को कभी कोई खतरा नहीं होगा, उन्होंने आगे कहा, हम कई सेक्टर में दूसरे देशों के साथ सहयोग बढ़ा रहे हैं लेकिन यह ध्यान रखते हुए कि इससे क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा ना हो.

मालदीव भारत के साथ अपने पुराने और महत्वपूर्ण रिश्ते को आगे प्राथमिकता से बढ़ाता रहेगा और हमें यह भी विश्वास है कि मालदीव के दूसरे देशों के साथ भारत की सुरक्षा चिंताओं को ना बढ़ाएँ.

भारतीय सैनिकों पर क्या बोले?

जब मुइज्जू से भारतीय सैनिकों की वापसी पर फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह घरेलू प्राथमिकताओं को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि मालदीव और भारत को अब एक-दूसरे की प्राथमिकताओं और चिंताओं की बेहतर समझ है.

मैंने वही किया जो मालदीव के लोगों ने मुझसे पूछा था, हालिया बदलाव घरेलू प्राथमिकताओं को संबोधित करने के हमारे प्रयासों को दर्शाते हैं.

पिछले समझौतों की हमारी समीक्षा का उद्देश्य उन्हें सुनिश्चित करना है हमारे राष्ट्रीय हितों के अनुरूप रहें और क्षेत्रीय स्थिरता में सकारात्मक योगदान दें.