Israel Hamas War: पिछले साल आज ही के दिन यानी 7 अक्टूबर को इजरायली सेना और हमास के बीच लड़ाई शुरू हुई थी जिसे आज एक साल बीत चूका है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा की ये युद्ध एक साल तक चलता रहेगा.
आज ही के दिन शुरू हुई थी लड़ाई
गाजा पट्टी के रास्ते इजरायल में घुसकर हमास के लड़ाकों ने कत्लेआम मचाया था जिसमे 1200 लोगों की मौत हुई थी और 251 को हमास लड़ाके अगवा कर गाजा ले गए थे.
बता दें, ये सब पिछले साल 7 अक्टूबर को हुआ था. जवाब में इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया और कसम खाई की जब तक हमास का खात्मा नहीं होता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी.
अभियानों का डेटा किया सार्वजनिक
युद्ध का एक साल पूरे होने पर इजरायली रक्षा बलों ने सोमवार को गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और लेबनान में अपने अभियानों का डेटा सार्वजनिक किया है.
इस डेटा के हिसाब से युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक गाजा पट्टी में आईडीएफ ने हमास और दूसरे गुटों के 17,000 लड़ाकों को मार गिराया गया है, आईडीएफ ने कहा है कि 7 अक्टूबर को भी इजरायल के अंदर 1,000 हमास लड़ाके मारे गए थे, जब इजरायली बलों ने हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की थी.
दूसरे देशों तक पहुँच गई आग
इस एक साल में जंग सिर्फ गाजा तक ही सीमित नहीं रही. बल्कि ईरान, लेबनान, यमन, इराक और सीरिया तक भी इसकी आग पहुंची.
लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ कई हफ्तों से इजरायली सेना का ऑपरेशन जारी है. वहीं ईरान और इजरायल के बीच भी तनाव चरम पर है. ईरान की तरफ से इस साल दो बार इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया गया है.
40 हजार जगहों पर बमबारी
इजरायली सेना ने बताया कि एक साल में गाजा पट्टी में हमास के 40 हजार से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की गई. वहीं, हमास की 4,700 सुरंगों और 1,000 रॉकेट लॉन्चर साइट को तबाह कर दिया गया.
बता दें, जंग शुरू होने के बाद से अब तक इजरायल पर गाजा से 13,200 रॉकेट दागे गए हैं. गाजा के अलावा 12,400 रॉकेट लेबनान से, 400 ईरान से, 180 यमन से और 60 रॉकेट सीरिया से दागे गए हैं.