MP Latest Weather Update: अब मानसून की विदाई के बाद मध्यप्रदेश में ठंड दस्तक देने वाली है, वहीं एमपी में इन दिनों दिन भर धूप होने के कारण लोगों को गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ रहा है.

रात में ठंड का एहसास

फिलहाल रात में हल्की ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है, लेकिन दिन के तापमान से फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते तक सर्दी कई जिलों में अपने होने का अहसास कराने लगेगी।

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश थम चुकी है और मौसम शुष्क होता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगेगी.

बारिश का कोटा हुआ पूरा

एमपी में ठंड का असर सबसे पहले उन जिलों में देखने को मिलेगा जहां से मानसून पहले ही विदा हो चुका है. बता दें कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है और अब यहां बारिश की संभावना नहीं है.

पश्चिमी एमपी में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. यहां अब बारिश की संभावना नहीं है. जबकि पूर्वी एमपी में हल्की गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. प्रदेश में बारिश बंद होते ही कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी.

इन जिलों से विदा हुआ मस्नून

अब तक जिन जिलों से मानसून आगे बढ़ा है उनमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर समेत 35 जिले शामिल हैं.

ऐसे में अब लोगों को ठंड शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश के इन्हें 35 जिलों से ठंड की शुरूआत होगी, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इन जिलों में बारिश के आसार

वहीं अब मौसम विभाग के अनुसार 8 अक्टूबर को एमपी में बने सिस्टम के असर से ग्वालियर, बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में बारिश की संभावना है. इस बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ेगी.