MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के आधे से अधिक जिलों से अब मानसून ने विदाई ले ली है, कुल मिलकर एमपी के आधे हिस्से यानी भोपाल-इंदौर समेत 28 जिलों से मानसून की विदाई हो गई है.

कुछ जिलों में होगी बारिश

बता दें, ये सभी जिले पश्चिमी हिस्से के हैं, इससे यहां ठंड की दस्तक देने तक सूरज के तेवर तीखे रहेंगे, फिलहाल अभी भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना है, मौसम विभाग ने बताया है कि हवाओं के बदलाव के कारण इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

30 सितंबर को मानसून का आधिकारिक अंत हो गया और उसके बाद से ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं हुई है, वहीं अधिकतर जिलों में बारिश का सिलसिला थम गया है, वहीं प्रदेश ने इस बार कई जगहों पर बारिश का उग्र स्वरूप देखा है.

फिर से बदलेगा मौसम

लेकिन अब अरब सागर में एक चक्रवात और उत्तरी तमिलनाडु से केरल तक एक द्रोणिका बनी हुई है, इसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को चक्रवात के कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की उम्मद है, इसके कारण कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार विपरीत प्रकृति की हवाओं के साथ कुछ नमी आने के कारण जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है इन जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है.

तापमान में हुआ बदलाव

मानसून के जाने के साथ ही रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, मंगलवार को धार में सबसे कम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पचमढ़ी में यह 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

वहीं इस समय एमपी में दिन का तापमान अभी भी अधिक है, खजुराहो में मंगलवार को यह 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.