Chirag Paswan Z Security: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) को अब Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी, उनकी सुरक्षा में बदलाव किया गया है, वहीं इससे पहले चिराग की सुरक्षा में SSB के कमांडो तैनात थे.
क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?
बता दें कि, यह फैसला चिराग पासवान के पिता, दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की मूर्ति को तोड़े जाने के दो दिन बाद लिया गया है.
ऐसी होगी Z कैटेगरी की सुरक्षा
चिराग पासवान को अब कुल 33 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा प्रदान करेंगे, बता दें, इनमें 10 हथियारबंद सुरक्षाकर्मी उनके आवास पर हमेशा तैनात रहेंगे, इसके अलावा, 6 PSO चौबीसों घंटे उनकी सुरक्षा करेंगे.
सुरक्षा में तीन शिफ्ट में 12 कमांडो, निगरानी के लिए दो कमांडो और तीन प्रशिक्षित ड्राइवर भी शामिल होंगे, देश में कई नेताओं को सिक्योरिटी दी गई है. भारत में गृह मंत्रालय किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा देने का निर्णय लेता है.
फ्रांस यात्रा पर चिराग
बता दें, चिराग पासवान अभी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की ओर से 4 दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत फ्रांस यात्रा पर हैं, वो 11 अक्टूबर को फ्रांस गए थे.
चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के साथ गठबंधन किया और सीट शेयरिंग के बाद खाते में आई पांचों सीटों पर जीत हासिल की. साल 2019 में भी चिराग पासवान ने अपनी सीट बरकरार रखी थी और जीत हासिल की थी.
बता दें कि भारत सरकार की तरफ से देश के कुछ लोगों को X, Y, Y-पल्स, Z, Z-पल्स लेवल की सिक्योरिटी दी जाती है.
वहीं किसको कौन सी सिक्योरिटी दी जानी है, इसका फैसला गृह मंत्रालय करता है. साथ ही एक एसपीजी लेवल की सिक्योरिटी होती है, जो देश के प्रधानमंत्री को दी गई है.