Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश (UP) के बहराइच में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं बीते दिन हुई हिंसा को लेकर जिले में आज भी जबरदस्त तनाव का माहौल है.

बता दें, इस हिंसा में मारे गए राम गोपाल का अंतिम संस्कार रोक दिया गया है. मौके पर भीड़ उत्तेजित है और नारेबाजी के साथ माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

दुकानों में तोड़फोड़

लोग दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच बहराइच-सीतापुर हाइवे पर उग्र भीड़ ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है.

प्रदर्शनकारी लाठी-डंडा-तलवार लिए सड़कों पर घूम रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सभी लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. पुलिस प्रदर्शन करने वालों पर एक्शन नहीं ले पा रही है.

इन लोगों पर केस दर्ज

अब तक बहराइच मामले में अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. बाकी चार लोग अज्ञात हैं. इस मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इलाके में तनाव का माहौल

बता दें की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक बवाल के दूसरे दिन भी हालात बेकाबू हैं. मृतक के शव को रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच उपद्रवियों ने हॉस्पिटल को आग के हवाले कर दिया है.

साथ ही होन्डा बाईक के शो रूम में आगज़नी की गई है. जगह-जगह घरों में तोड़फोड़ की जा रही है. गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है. भीड़ समुदाय विशेष इलाक़े की तरफ़ बढ़ गई है. समुदाय विशेष की दुकानों पर हमला हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 13 अक्टूबर की शाम बहराइच के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में समुदाय विशेष के मोहल्ले से दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकल रही थी.

आरोप है कि इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. इस बीच कुछ लोगों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया, विरोध करने पर फायरिंग कर दी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा नामक युवक को गोली लग गई.

हिंसा और आगजनी के दौरान कई लोग घायल हुए हैं. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सांप्रदायिक बवाल के बाद पुलिस लोगों से संयम बरतने की अपील कर रही है.