Maharashtra-Jharkhand Election Date Announcement: काफी दिनों से चले आ रहे लम्बे समय का सस्पेंस आज खत्म हो गया है, महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है.

बता दें, चुनाव आयोग ने आज दोनों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया. इसके अलावा 48 विधानसभा सीटों पर और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है.

झारखंड में इस दिन होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया की झारखंड में दो चरणों में मतदान होंगे, यहां 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. झारखंड में 81 विधानसभा सीटे हैं.

झारखंड में कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं. झारखंड में 29 हजार 562 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे. इसमें 24 हजार 520 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे.

झारखंड चुनाव पर चुनाव आयोग ने कहा, 24 जिलों की 81 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें से 44 सीटें जनरल कैटेगरी की हैं. तो वहीं एससी के लिए 9 सीटें आरक्षित हैं और एसटी कैटेगरी के लिए 28 सीटें आरक्षित हैं.

महाराष्ट्र में इस दिन वोटिंग

वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे. राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है.

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत हो.

क्या बोला मुख्य चुनाव आयुक्त?

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम एक नया गोल्ड स्टैंडर्ड सेट कर रहे हैं. हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई.

एक लाठी नहीं चली, एक गोली नहीं चली. चुनाव दर चुनाव घटती हिंसा और बढ़ता वोट प्रतिशत इस बात का संकेत दे रहा है कि लोग इसमें अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं.