Bomb Threat Call: पिछले तीन दिनों में भारतीय एयरलाइन्स के विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही है, हालांकि जांच में सभी धमकियां झूठी पाई गई हैं.

अब इसी क्रम में आज 16 अक्टूबर को फिर से दिल्ली से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर और मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी मिली.

12 विमानों को मिली धमकी

पिछले तीन दिनों में भारतीय एयरलाइन की कुल 12 उड़ानों को बम से उड़ाने धमकी मिल चुकी है. इन धमकियों ने मिलने से यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 651 को सुरक्षा संबंधी अलर्ट के कारण अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया.

विमान को अलग कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया. हमारे परिचालन के सभी पहलुओं में हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोपरि है.

कॉल करने वालों की पहचान

बता दें कि एक के बाद एक इस तरह की झूठी धमकी को लेकर अब गृह मंत्रालय सख्त एक्शन मोड में नजर आ रहा है. बुधवार को गृह मंत्रालय ने MoCA और BCAS के साथ फर्जी बम धमकियों पर चर्चा की.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक बम खतरा आकलन समिति द्वारा स्थिति पर मंथन किया जा रहा है और MoCA कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर फर्जी कॉल करने वालों की पहचान कर उन्हें नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल करने का फैसला किया है.

इन विमानों को मिली धमकी

बता दें कि मंगलवार को 7 फ्लाइट्स को बम की झूठी धमकी मिली. इनमें दिल्ली-शिकागो एअर इंडिया की फ्लाइट, जयपुर-बेंगलुरु एअर इंडिया एक्सप्रेस, दम्मम-लखनऊ इंडिगो की फ्लाइट, दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट की फ्लाइट, सिलीगुड़ी-बेंगलुरु अकासा एयर की फ्लाइट, एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली की फ्लाइट और मदुरै से सिंगापुर जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट शामिल हैं.

यात्रियों और सामानों की जाँच

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों की ओर से विमान, यात्रियों और उनके बैग की जांच की जाएगी. जांच और सुरक्षा जांच के बाद, अगर धमकी झूठी पाई जाती है तो विमान को परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा.