Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का फिलहाल एक अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है, मानसून की विदाई के बाद भी बुधवार को दिनभर कई जिलों में बादल छाए रहे. हालांकि कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश जिलों में तापमान स्थिर बना रहा.
फिर बन रहे बारिश के आसार
एमपी में इस समय कहीं बूंदाबांदी हो रही है तो कहीं बादल छाए हुए हैं, गुरुवार को भी एमपी में बारिश के आसार बन रहे हैं, वहीं इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में नए सिस्टम का असर बारिश के रूप में देखने को मिला है.
जिसमें इंदौर, धार और कटनी जैसे कई जिले शामिल रहे हैं. राजधानी भोपाल में बुधवार को हल्की धूप के साथ ही आसमान में दिनभर बादल छाए रहे.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में एक्टिव सरकुलेशन सिस्टम अब समाप्ति की ओर बढ़ चला है. इसके साथ ही अगले एक-दो दिनों में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा.
दिखने लगेगा ठंड का असर
वहीं मध्य प्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद हल्की ठंड की शुरूआत हो सकती है. राज्य में अब रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा सकता है.
प्रदेश के प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान देखा जाए तो छतरपुर जिले के खजुराहो में 35.6 डिग्री सेल्सियस रीवा में 35, भोपाल में 33.5, ग्वालियर में 35.4, इंदौर में 33.01, जबलपुर में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.
इन जिलों में होगी बारिश
बता दें, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए प्रदेश के छिंदवाड़ा, पांढुरना, बेटुल, बड़वानी और अलीराजपुर जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.
बता दें, डिंडोरी जैसे कई इलाकों में आंधी-तूफान की चेतावनी है, बीते दिन छिंदवाड़ा, बैतूल और बुरहानपुर में भी बारिश देखने को मिली है. मानसून की विदाई के साथ ही 3 सिस्टम की सक्रियता ने मौसम में बदलाव जारी रखा है.