MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अब दिन और रात के तापमान में भारी अंतर देखने को मिल रहा है, प्रदेश के कई हिस्सों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, राजधानी भोपाल में दिनभर तेज धूप के बावजूद रात का तापमान गिरता जा रहा है, जिससे लोगों को ठंड का अनुभव होने लगा है.

एमपी में पड़ी गुलाबी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिवाली से पहले ही गुलाबी ठंड ने प्रदेश के कई हिस्सों में पैर पसार लिए हैं. राजधानी भोपाल में दिनभर तेज धूप व रात को तापमान में गिरावट देखने को मिली.

मध्य प्रदेश में सुबह के समय हल्की धुंध भी देखी जा रही है. वहीं, सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. वहीं शनिवार को पचमढ़ी में रात का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

तापमान में भारी गिरावट

बता दें, यह इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान है, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे ठंड की शुरुआत हो चुकी है.

इन जिलों में हुई बारिश

सोमवार को राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम सहित बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने नीमच, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में सोमवार-मंगलवार की रात को बिजली के साथ हल्की आंधी और बारिश की संभावना जताई है.