Yamuna Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव होने में अभी भले कुछ महीनों का वक्त बचा हो लेकिन राजधानी में राजनीति चरम पर है. दिल्ली में फिलहाल यमुना नदी के प्रदूषण मुद्दे को लेकर सियासत जारी है.
अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आईटीओ छठ घाट पर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बता बीजेपी की तरफ से मांग की जा रही है कि मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) घाट पर आएं और नदी में डुबकी लगाएं. पार्टी दावा कर रही है कि इस सिलसिले में हर तरह की तैयारी कर दी गई है.
स्वागत के लिए बिछाया रेड कार्पेट
बीजेपी की दिल्ली यूनिट के सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि आई.टी.ओ. छठ घाट पर प्रदेश अध्यक्ष श्विरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछवा दिया है.
वहीं बस अब बेसब्री से इंतजार है कि केजरीवाल आएं और यमुना जी में वादे मुतााबिक डुबकी लगाएं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना में प्रदूषण को लेकर अपना विरोध जताने के लिए उसमें डुबकी भी लगाई.
डुबकी लगाने की दी चुनौती
उन्होंने यमुना में डुबकी लगाने के बाद सीएम आतिशी और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी यहां आकर डुबकी लगाने की चुनौती दी है. बता दें, बीजेपी ने यमुना में मौजूद प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में यमुना के घाट की दुर्दशा को लेकर भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
सचदेवा ने कहा कि सरकार छठ जैसे महापर्व को लेकर भी संजीदा नहीं दिख रही है. यही वजह है कि यमुना के किनारे छठ के जितने भी घाट हैं, उनकी स्थिति बेहद खराब है. सरकार को चाहिए कि वह यमुना के प्रदूषण को कम करने के लिए गंभीरता के साथ काम करे.
बैठने के लिए लगाई कुर्सियां
BJP ने छठ घाट और यमुना नदी की बदतर होती स्थिति की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए यमुना घाट पर रेड कारपेट बिछाकर सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल के लिए दो कुर्सियां लगाई.
बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि हम चाहते हैं कि सीएम आतिशी (CM Atishi) और केजरीवाल खुद यहां आकर देखें कि यमुना (Yamuna) की क्या हालत है.
उन्होंने कहा, मैं आपको याद दिला दूं कि केजरीवाल ने पहले वादा किया था कि वह यमुना को डुबकी लगाने लायक बना देंगे. लेकिन आज तक यमुना डुबकी लगाने लायक तो दूर इसके किनारों पर खड़े होने लायक तक नहीं बन पाई है.